Saturday, 3 August 2013

युद्ध तो करना होगा -दुर्गा

बचोगे कब तक
युद्ध तो करना ही होगा
चाहे आज करो या कल


तुम करो या कोई और
जो लडेगा वो ही हक़दार होगा 
ललकार नहीं मात्र ये
अवसर है चुनने का 
सही गलत में से



अपनी कायरता या साहस दिखाने का
चाहे तुमने अपनी ड्यूटी की हो मजबूरी में
किसी भावी सजा से बचने के लिए
पर अब वक्त तुम्हारी अग्नि परीक्षा का है


वर्ना तुम्हारा  स्वाभिमान
ख़रीदा जाएगा --हँसते-हँसाते
छुड़ा दी जाएगी ये दुनिया जो आज साथ है
कल आने वाली दुर्गाओ की हिम्मत तोड़ देगी
अपने लिए नहीं आने वाली पीढ़ी का सोचो


संताने इस माँ की प्रतीक्षा में है --
परिवार बहुत बड़ा होने जा रहा है ,
कैसा घबराना आने वाला वक्त आपका है
और आप जैसे युवाओं का है


संभालो देश को जिले मंडल से आगे आकर
---युद्ध तो करना होगा
---अपने आप से
---और इस पाप से ---


जो हो न जाए हाथो से ---
निबट भी लो इन बातो से 
योद्धा बना दो देश को आगे आओ


युद्ध तो करना होगा -दुर्गा
चाहे अब करो या पूरी उम्र करना --------------




No comments:

Post a Comment