Friday, 19 July 2013

सिद्द करने की जिद

यूँ खुद को सिद्द करने की जिद की उम्र बढती जा रही है

इस उम्र के शरीरो की जिद की कीमत चढ़ती जा रही है

पर क्यूँ ये जिद

अभी तक कोई सिद्द नहीं कर पाया

संतुष्टि के लिए

या पीड़ा उन्मूलन का निश्छल प्रयास मात्र

अपने अहम् की देख रेख परवाह के लिए


----------------------क्रमश :

No comments:

Post a Comment