तेरा भोला पन सदके जाऊ
मुझे मुझसे भी जुदा कर दिया है
खुद में तुम क्या थे
ना जाना, न जनाया ,न जानने ही दिया
अपने दिल को हमें मानने भी न दिया
आज मेरी खूबसूरती ही मेरी न रही
तेरे भोलेपन की प्रतीक्षा में
जो है ही नहीं शायद
पर मुझे तो उसी के लिए बनाया है कायनात ने
अब क्या करे --------अपने अन्दर भोलेपन
तलाशना होगा -वो जो सब कुछ भूल जाता हो
बार बार --------------------------हजार बार ---------चाहे जिंदगी रुकी हो या चले
उसे कुछ भी न रुलाता हो ---ऐसा ही -----जो कला में बदल जाए शायद --
सृजनात्मक --हो किसी दिशा में --
पर तुम और तुहारा जीवन चाहे जैसा जी लो
हमें बख्श दो ----नहीं जीना गर ---तो क्यूँ हमें घसीटते हो
अपने लिए
सृष्टि --के अस्तित्व के नाम पर --------------------
वाह रे भोलापन तेरा ----------------
मुझे मुझसे भी जुदा कर दिया है
खुद में तुम क्या थे
ना जाना, न जनाया ,न जानने ही दिया
अपने दिल को हमें मानने भी न दिया
आज मेरी खूबसूरती ही मेरी न रही
तेरे भोलेपन की प्रतीक्षा में
जो है ही नहीं शायद
पर मुझे तो उसी के लिए बनाया है कायनात ने
अब क्या करे --------अपने अन्दर भोलेपन
तलाशना होगा -वो जो सब कुछ भूल जाता हो
बार बार --------------------------हजार बार ---------चाहे जिंदगी रुकी हो या चले
उसे कुछ भी न रुलाता हो ---ऐसा ही -----जो कला में बदल जाए शायद --
सृजनात्मक --हो किसी दिशा में --
पर तुम और तुहारा जीवन चाहे जैसा जी लो
हमें बख्श दो ----नहीं जीना गर ---तो क्यूँ हमें घसीटते हो
अपने लिए
सृष्टि --के अस्तित्व के नाम पर --------------------
वाह रे भोलापन तेरा ----------------
No comments:
Post a Comment