Thursday, 4 July 2013

सेना का लोकतंत्र

सेना करेगी मिश्र  में लोकतंत्र की रक्षा 
क्या  लगता है आप को संभव है ऐसा 
एक वर्ष के शिशु लोकतंत्र का हाल देखो 
किया आक्रोशित जनता ने बवाल  देखो 
दूध के जले है --छाछ तो जरा छान ले 
क्यूँ अब सब ठीक  होगा कैसे  मान ले 
 सैन्य बल की   छत्र छाया में लोकतंत्र 
 नया सा अनुभव अनोखी सी ये बात 
 लोकतंत्र से मानव को जीवन मिलेगा 
अधिकारों को सरकारी आलम्बन मिलेगा  
ये स्वप्न देखना ही होगा 
बेईमानी जब तक होगी 
तब तक जनता यूँ ही 
आक्रोशित होती रहे 
यही इच्छा है
 प्रत्येक लोकतंत्र -की जीवन शैली के समर्थक की 
अपना आकाश देखने की चाहत 
अपनी जमीं के लिए अपनी बात 
जितनी क्षमता है उसे जी सके 
ऊर्जा को घुट के घूट घूट न पी सके 

 

1 comment:

  1. this democracy will get his own path like flooded river.

    ReplyDelete